जमशेदपुर में दो ट्रकों में टक्कर, एक की मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के पोटका थाना अंतर्गत टाटा-हाता मुख्य मार्ग पर तुरी के पास गुरुवार तड़के पांच बजे दो ट्रकों में टक्कर हो गई। इससे एक चालक की मौत हो गई।मृतक बिहार के गया जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।
पोटका थाना प्रभारी विनोद टुडू ने बताया कि घटना गुरुवार सुबह की है।
एक ट्रक हाता से जमशेदपुर की ओर जा रही थी। जबकि दूसरी ट्रक जमशेदपुर से हाता की ओर जा रही थी। तुरी के पास दोनों ट्रक आमने-सामने टकरा गई जिससे एक चालक की मौत हुई है।