पलामू के मजदूर की रांची में दबने से मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : राजधानी रांची में बरियातू थाना क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड में ड्रेनेज सीवरेज के लिए पाइप बिछाने के काम में लगे मजदूर आकाश भुइयां की बुधवार को मिट्टी में दबने से मौत हो गई। घटना के बाद उसे किसी तरह मिट्टी से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में रिम्स पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आकाश भुइयां मूल रूप से पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र का रहने वाला था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।