नक्सलियों और सुरक्षा बलों के मुठभेड़ में एक जवान शहीद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में सुरक्षाबल और भाकपा माओवादी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवानों को गोली लगने के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों जवानों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर राॅंची लाया गया था। इलाज के दौरान सीआरपीएफ के जवान सुशांत कुमार की मौत हो गई।सीआरपीएफ जवान सुशांत कुमार को सीने में गोली लगी थी। इसके बाद उनको एयरलिफ्ट कर राॅंची लाया गया। लेकिन मेडिका में भर्ती कराने के बाद चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।