Crime

भड़काऊ व भ्रामक पोस्ट करने पर सुदर्शन न्यूज के स्थानीय संपादक गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
हरियाणा:गुरुग्राम के नूंह और आसपास के जिलों में सांप्रदायिक हिंसा के विषय में सोशल मीडिया पर भड़काऊ व भ्रामक पोस्ट करने पर सुदर्शन न्यूज के एक संपादक को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि टीवी चैनल के स्थानीय संपादक मुकेश कुमार को गुरुग्राम साइबर थाना पूर्वी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि पुलिस को लेकर उन्होंने भ्रामक खबर फैलाया है। पुलिस की ओर बताया गया कि कुमार ने अपने सोशल मीडिया एकाउंड से एक पोस्ट किया था जिसमें कहा था कि एक विदेशी मीडिया हाउस गुरुग्राम पुलिस आयुक्त को फोन कर सांप्रदायिक दंगों को लेकर हिंदुओं के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बना रहा है। तब पुलिस ने इस पोस्ट को ‘‘आधारहीन, झूठा और भ्रामक’’ बताया।

Related Posts