झारखंड का लाल आंतकवादी हमले में हुआ शहीद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा में आज शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में गिरिडीह के देवरी थाना इलाके के ढेंगाडीह निवासी सीआरपीएफ का जवान अजय कुमार राय शहीद हो गया।शहीद जवान के परिजन गिरिडीह के सिरसिया के पटेल नगर में किराये के मकान में रहते थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद अजय कुमार राय के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद जवान के घर में लोगों की भीड़ उमड़नी भी शुरू हो गयी है।