मवेसी लदा कन्टेनर जप्त, तीन गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा के इटखोरी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई शुक्रवार रात्रि गस्ती के दौरान इटखोरी थाना क्षेत्र के नगवां पुल के समीप 38 मवेशी लदे एक कंटेनर संख्या NL 01L1544 को इटखोरी पुलिस ने जप्त किया। साथ ही तीन तस्करो को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर 1- उत्तर प्रदेश के भोट थाना जिला रामपुर का रहने वाला मोहम्मद हर्ष पिता वाहिद अली उम्र 20 वर्ष, 2- मोहम्मद जाकिल पिता स्वर्गीय इब्राहिम उम्र 54 वर्ष कुरैशी मोहल्ला थाना लोहरदगा जिला लोहरदगा, मोहम्मद कुर्बान अंसारी उम्र 28 वर्ष थाना लोहरदगा जिला लोहरदगा। इटखोरी थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया की मवेसी कन्टेनर में लोडकर औरंगाबाद जिला बारून थाना के डेहरीऔनसोन लेकर जा रहा था इसी दौरान रात के गस्ती में एसआई दुखी राम माहतो अपने दल बल के सहयोग से आरक्षी रोहित राम, गृहरक्षक आरक्षी चालक सबास आलम, चालक पुलिस अभय कुमार सिंह, हवालदार रविंदर ओझा गस्ती पर थे, इस दौरान चतरा की ओर से एक कंटेनर आ रहा था संदेह होने पर जब जांच किया गया तो उसमें 38 मवेशी ठुस कर भरे गए थे। गश्ती दल ने कन्टेनर जप्त कर कंटेनर समेत तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाया , दो व्यक्ति लोहरदगा का रहने वाले हैं।एक यूपी का तीनों व्यक्ति को इटखोरी पुलिस के द्वारा गोवंशीय क्रूरता अधिनियम की सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर शनिवार को चतरा जेल भेज दिया गया।