Law / Legal

सीआइडी झारखण्ड के पास अपना थाना होगा, दर्ज कर सकेंगे एफआईआर

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राँची ,अपराध अनुसंधान विभाग ( सीआइडी) झारखण्ड के पास अब खुद का अपना थाना होगा। इस प्रस्ताव पर डीजीपी अजय कुमार सिंह के सहमति दे दी है। इसको लेकर डीजीपी के द्वारा आदेश जारी किया गया हैं। जारी आदेश में कहा गया है, कि सीआईडी को राज्य स्तरीय थाना घोषित किया जाता है। इस थाना का क्षेत्राधिकार संपूर्ण झारखण्ड राज्य होगा।सीआईडी थाना के द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में दर्ज मामलों को खुद से दर्ज कर अनुसंधान कर कार्रवाई करेगी। सीआइडी थाना खुलने के बाद उसे राज्य के किसी आपराधिक मामले में जीरो एफआइआर दर्ज करने का भी अधिकार होगा।

Related Posts