यूपी बिहार औऱ झारखंड के छात्रों को रूम नहीं देने पर अभिनेता ने कसा तंच

न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी:बाहर के छात्रों का अंदर आना मना है। यूपी बिहार औऱ झारखंड के छात्रों को रूम नहीं दिया जाता है। सोशल मीडिया नोटिस बोर्ड में लिखी यह तस्वीर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि यह बोर्ड रायपुर एनआईटी के पास किसी मकान का है। भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने इस नोटिस बोर्ड को शेयर करते हुए लिखा है कि काहे हो? मज़दूर हमारा चाहिए, आईएएस हमारा चाहिए और जब छात्र की बात आये तो ऐसा सोच! शर्मनाक।’