रेल के आगे कूद कर युवक ने की आत्महत्या
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर रेलवे फाटक पर ट्रेन के आगे 30 वर्षीय युवक ने कूदकर
आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार की सुबह रेलवे फाटक बंद था।उस दौरान एक युवक रेलवे ट्रैक पर गया, लोगों ने सोचा ट्रैक पार कर रहा है। लेकिन इतने में गम्हरिया की ओर से आ रही एक एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद पड़ा। इससे उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। आसपास के लोग इस घटना को देख हैरान रह गए।युवक के शरीर पर कोई वस्त्र नहीं था केवल नीचे नीले रंग का ट्रैकशूट पहना हुआ था। मौके पर आरपीएफ पुलिस पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।