तालाब में डूबने से तीन बच्चियों सहित चार बच्चों की मौत,मातम पसरा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के पथरिया गांव के तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई।
इससे गांव में मातम पसरा हुआ है।
मृतकों में तीन लड़की रेखा कुमारी, नंदनी कुमारी, ज्ञान गंगा कुमारी और एक बालक कुंदन कुमार शामिल है। घटना की पुष्टि सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने की जानकारी के अनुसार आज तकरीबन दस बजे अलग अलग परिवार के बच्चे तलाब में नहाने के लिए गए थे। जिले में लगातार हो रहे बारिश से तालाब में पानी भरा हुआ था, जिसका अंदाजा मासूमों को नहीं लगा और वह डूब गए।इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया। सरैयाहाट थाना प्रभारी ने बताया कि जानकारी मिलते ही पूरी टीम के साथ वह घटना स्थल पर पहुंचे और शव को निकाला।सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।