Sports

10वीं सोईची शसाकी मेमोरियल जे के ए आई ऑल इंडिया मास्टर कराटे चैंपियनशिप में झारखंड के कराटेकारो ने 4 पदकों पर कब्जा जमाया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
चाईबासा ग्रे कराते खेलाडियों ने दसवीं सोईची शसाकी मेमोरियल जे के ए आई ऑल इंडिया मास्टर कराटे चैंपियनशिप सह राष्ट्र स्तरीय कराटे प्रशिक्षण शिविर सतारा महाराष्ट् के आर्ट एवं कॉमर्स कॉलेज के बैडमिंटन हॉल में भाग लिया।इस मास्टर कराटे चैंपियनशिप एवं कराटे प्रशिक्षण शिविर में जे के ए आई झारखंड के मुख्य कराटे प्रशिक्षक सह अध्यक्ष सेंसाई पंकज कुमार सिंह ब्लैक बेल्ट छठी डॉन जापान एवं सेंसाई डॉ अमरेश अनीश ब्लैक बेल्ट तृतीय डॉन जापान सह महासचिव ने भाग लिया और झारखंड के लिए 4 पदकों पर कब्जा जमाया, जिसमें सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने 40 से 50 आयु वर्ग के काता एवं कुमीते दोनों वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीता एवं 50 से 55 आयु वर्ग के काता एवं कुमीते वर्ग में सेंसाई डॉ अमरेश अनीष ने झारखंड के लिए दो रजत पदक प्राप्त किए। इस चैंपियनशिप के दौरान राष्ट्र स्तरीय कराटे प्रशिक्षण शिविर को जापान से आए हुए ग्रैंड मास्टर सिहान टाकुया तानियामा ब्लैक बेल्ट 7वीं डॉन जापान एवं जे के ए इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर सह मुख्य कराटे प्रशिक्षक सिहान आनंद रतना ब्लैक बेल्ट 7वीं डॉन जापान के द्वारा संचालित किया गया। यह जानकारी मुख्य कराटे प्रशिक्षक सह जे के ए आई झारखंड के अध्यक्ष सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने दी।

Related Posts