Crime

हाईवे से हथियारबंद 3 अपराधी गिरफ्तार,बना रहे थे अपराधिक घटना का योजना

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के एमजीएम पुलिस ने एन एच 33 से तीन हथियारबंद कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।उन पर विभिन्न थानों में हत्या, डकैती, अपहरण, रंगदारी, फायरिंग जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।
एमजीएम थाना प्रभारी राजू कुमार ने प्रेस को बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी एन एच 33 स्थित सिमुलडांगा चौक के पास अपराध की योजना बनाने के लिए जमा हुए हैं। इस के बाद पुलिस दल ने छापेमारी की। वहां से उलीडीह सूर्य मंदिर निवासी राजकुमार मुखिया उर्फ राज बच्चा और बिहार छपरा जिला के तरैया निवासी कृष्णकांत कुमार उर्फ गोलू तथा नीरज सिंह उर्फ भगाना को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उनके पास से दो पिस्टल,छह जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इन अपराधियों के विरुद्ध एमजीएम थाना, मानगो थाना, साकची थाना और घाटशिला थाना में हत्या, डकैती, रंगदारी, अपरण, फायरिंग करने जैसे संगीत आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Related Posts