Religion

श्री श्री शनि जन्मोत्सव का भव्य कार्यक्रम देर रात्रि तक चली भजन संध्या के साथ हुई संपन्न*

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में श्री श्री प्राचीन शानी मंदिर में 64 व श्री शनि जन्मोत्सव का भव्य कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस अवसर पर दोपहर 12:00 विशाल शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो में निकली। पूरा शहर भ्रमण करने के बाद यह शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण में पहुंचकर समाप्त हुई। संध्या 4:00 बजे न्याय के देवता शनि देव महाराज की पूजा अर्चना के बाद होम आदि हुआ। संध्या 7:00 बजे से जमशेदपुर के सुप्रसिद्ध कलाकार बीना पाड़िया एंड पार्टी की ओर से देर रात्रि तक भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के राजनेता का आवागमन होता रहा। मुख्य रूप से भाजपा नेत्री गीता बालमूचू, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला महासचिव सोनाराम देवगम के साथ-साथ धर्म प्रेमियों समाजसेवियों ने अपनी उपस्थिति दी। भजन संध्या का यह कार्यक्रम इतना मनमोहक था कि लोग देर रात्रि तक झूमते रहे, नाचते रहे। रात्रि 12:00 बजे महा आरती का आयोजन हुआ। श्री शनि जन्मोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न होने पर मंदिर के मुख्य पुजारी सह कमेटी के महामंत्री पवन शर्मा ने आगंतु अतिथियों के साथ सभी सहयोग करने वाले भाई बंधु एवं धर्म प्रेमी माता भाई बांधों का आभार व्यक्त किया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि आने वाला वर्ष में इससे भी अधिक भव्य आयोजन होगा। श्री शनि जन्म उत्सव को सफल बनाने में मुख्य रूप से संरक्षक रमेश खिरवाल, अध्यक्ष अनिल महतो, उपाध्यक्ष विकास शर्मा, शंकर निषाद, मोहल्ले वासियों और परिवार का पूरा सहयोग रहा।

Related Posts