आकाशीय बिजली से एक की मौत, बारिश से बचने के लिए खड़े थे पेड़ के नीचे
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत लोको कॉलोनी में बुधवार देर शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 48 वर्षीय जी बाबूराव की मौत हो गई। घटना के वक्त वह घर से बाहर निकलकर बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे,तभी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से जी बाबूराव की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।