पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया विशेष अभियान, तोड़े अनेक शराब भट्टी,एक भी धंधे बाज पकड़ में नहीं आए

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में पुलिस अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चला रही है। हरबार की तरह इस बार भी एक भी शराब के धंधे बाज पुलिस के हाथ नहीं लगे।साफ जाहिर है कि पुलिस से अधिक तेज है अवैध शराब धंधा करने वाले। हालांकि अनेकों अवैध शराब भट्टी तोड़े गए।
गुरुवार को अभियान में तेजी लाते हुए एसएसपी द्वारा गठित टीम ने बिरसानगर और गोविंदपुर थाना क्षेत्र के इलाकों में छापेमारी की।छापेमारी के दौरान अनेकों अवैध शराब भट्टियों को नष्ट किया गया है। जिसमें बिरसानगर थाना प्रभारी भूषण कुमार, सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार, बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक माथुरी, गोविंदपुर थाना प्रभारी अमित कुमार और उत्पाद विभाग से प्रविण कुमार राणा मौजूद रहे। एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।इसी अभियान के तहत एएसएसपी सिटी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए शराब भट्टियों को नष्ट किया है। हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।सभी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।