देवघर में ठेला पर खाने वाले 92लोग हुए बीमार, उपायुक्त की पहल पर सभी लोगों का हुआ इलाज
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:देवघर में मनसा पूजा के दौरान ठेला से खाने वाले 92लोगफूड पॉइज़निंग का शिकार हो गए।जिस पर
जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए सभी बीमारों का इलाज कराया।इस संबंध में
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने बताया कि जिले के सारठ प्रखंड के पुराना बाजार स्थित बाउरी टोला में मनसा पूजा के दौरान ठेले पर बने बाहर का खाना खाने से करीब 92 बच्चे, बुजुर्ग, महिला फूड पॉइज़निंग का शिकार होने से जुड़े मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों, चिकित्सकों की टीम व पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही मामले की त्वरित संज्ञान में लेते हुए सभी मरीजों को सारठ सीएचसी में 92 मरीजों को भर्ती कराया गया, जहां पूर्व से तैयार चिकित्सकों की टीम द्वारा आवश्यक इलाज किया गया। जिसके बाद सभी बच्चे, बुजुर्ग, महिला खतरे से बाहर है। साथ ही पूरी रात में चिकित्सकों की निगरानी में रहने के बाद सुबह सभी मरीजों को स्वस्थ महसूस करने के बाद अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया गया।
इसके अलावा उपायुक्त विशाल सागर ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि बाहर खाने से पहले खाने की क्वालिटी का अवश्य रूप से ध्यान रखें। ऐसे में कई बार इसकी वजह से लोग इतना सड़ा खाना खा लेते हैं कि उसके बाद लोग बीमार हो जाते हैं। ऐसे में फूड पॉइजनिंग की समस्या से बचने के लिए ज़रूरी है कि साफ-सफाई, हाइजीन के अलावा उन चीजों का सेवन किया जाए जो फ्रेश हो।
ज्ञात हो कि गुरुवार को मनसा पूजा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मेला घूमने के लिए गए थे और मेला घूमने के क्रम में लोगों ने मेला में चाट और चौमिन खाया, जिसके बाद लोगों को उल्टी और दस्त होने लगी। वही उपायुक्त के निर्देशानुसार फूड सेफ्टी अधिनियम के तहत संबंधित दुकानदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही हैं। साथ ही उपायुक्त ने जिले में संबंधित अधिकारियों को फूड सेम्पल की सघन जांच करने का निर्देश दिया है।