Politics

हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने संकल्प यात्रा शुरू की

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : हेमंत सरकार को हटाने के संकल्प के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज के भोगनाडीह से अपनी संकल्प यात्रा शुरू कर दी है। उन्होंने संथाल हूल के नायक सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद अपनी संकल्प यात्रा शुरू की।उन्होंने सिदो-कान्हू के परिजनों से भी मुलाकात की।इससे पहले वो बरहरवा में आम लोगों से भी मिले। बाबूलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र होने के बावजूद हेमंत सोरेन की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार के कारण बरहरवा विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है। जब आदिवासियों का मसीहा बनने का ढ़ोंग करने वाला सोरेन राज परिवार ही आदिवासियों की जमीन लूटेगा, हड़पेगा तो झारखंड और झारखंडियों को बर्बाद होने से भगवान ही बचा सकते हैं।

Related Posts