जिला प्रशासन ने आगाह किया नदी के जलस्तर बढ़ने के खतरे से
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने नदी तट पर बसे लोगों को आगाह किया है कि बारिश के कारण खरकई एवं स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर आगे बढ़ने की संभावना बनी हुई है।
*स्वर्णरेखा नदी*
Danger level(metre)- 121.50
Present level(metre)- 119.00
*खरकई नदी*
Danger level(metre)- 129.00
Present level(metre)- 128.820
नदी के तटीय क्षेत्र व डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की जाती है। नदी किनारे नहीं जाएं जिससे किसी तरह से जानमाल का नुकसान हो। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा दिये जा रहे दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से अनुपालन करें।