मौत के कुंआ से पांच शव और दो जीवित लोगों को निकाला गया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सिल्ली गुरुवार को पिस्का गांव में एक कच्चे कुएं में गिरे बैल को बचाने के क्रम कुआं के धंसने की घटना में अब तक 5 गाँववाले की मौत हो गई है। बचावकर्मियों ने पांच शव और 2 लोगो को जिन्दा निकला है। इस बीच एनडीआरएफ की ओर पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और मिट्टी में फंसे हुए ग्रामीणों की तलाश जारी है। घटनास्थल पर स्थानीय विधायक सुदेश कुमार महतो समेत सिल्ली के डीएसपी, बीडीओ व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।