आसमान से ग्वालियर जिले में तीन स्थानों पर लोहे के गोले गिरे है, लोग हैं हैरान

न्यूज़ लहर संवाददाता
मध्यप्रदेश: ग्वालियर जिले एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, ग्वालियर जिले में तीन स्थानों पर लोहे के गोले गिरे है, जिससे हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, भितरवार स्थित जौरा गांव में आसमान से एक 50 किलो वजनी रहस्मयी गोला एक खेत में आ गिरा। जिसे देख लोग हैरान रह गए।
बताया जा रहा है कि, ये गोला चकरी की तरह है जो गांव के गुरुद्वारे के पास धान के खेत मे आसमान से गिरा है। लोग इसे लेकर अब तरह तरह की बातें कर रहे है। किसी का कहना है यह जादू तो किसी का कहना है हवाई जहाज से गिरा है। आसमान से लोहे के गोले गिरते देख लोगों में दहशत है। ये गोले एक गजह नहीं बल्कि 3 जगह गिरे है।
लोहे के गोले ग्वालियर जिले के बनियातोर, नयागांव और किठौदा क्षेत्र में स्थित खेतों में गिरे हैं। घटना को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच रहे हैं। यह अलग अलग समय पर गिरे थे, जिनके गिरने से खेतों में गड्ढे हो गये। लोहे के गोले गिरने से किसी प्रकार का कोई हादसा नहीं हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है।