जूस कारोबारी हत्या में दो आरोपी गिरफतार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राॅंची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित साइंस सिटी के पास बीते 11 अगस्त देर रात जूस कारोबारी मुकेश और उसके स्टाफ रोहन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इसके बाद एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया था। टीम ने इस हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों को बिहार के औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। इसमें राॅंची जूस सेंटर के संचालक अशोक और धर्मेंद्र शामिल हैं।