रस्सी से उलझ कर एसआई की हुई मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में धीरेन्द्र कुमार धीरज की रस्सी से उलझ कर मौत हो गई है। घटना के दौरान पैर फिसलने से वह रस्सी के रेंगनी ( कपड़ा सुखाने के लिए बांधकर रखा गया रस्सी) पर जा गिरे जिससे उनकी गर्दन उलझ गई । इससे वे बेहोश हो गए।उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सरायकेला पुलिस लाइन में पदस्थापित एसआई धीरेंद्र कुमार धीरज बिहार मुंगेर के रहने वाले थे। उन्होंने सीने में एक किराए का मकान ले रखा था। शुक्रवार की सुबह कपड़ा धो कर छत पर कपड़ा पसारने गए। तभी उनका पैर फिसल गया और कपड़ा सुखाने के लिए बांधे गए रस्सी से उनका गर्दन उलझ गया
इससे वे गिरकर बेहोश हो गए। घरवालों उन्हें इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत धीरेंद्र कुमार धीरज को मृत घोषित कर दिया।इस संबंध में सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि धीरेंद्र कुमार धीरज के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वे हार्ट के मरीज थे और उनकी गिरने से मौत हुई है।