Sports

शहीद चालक आरक्षी रूमुल सांवैयां जी के पुण्यतिथि पर फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला के तांतनगर ओ0पी0 अंतर्गत ग्राम उलीडीह में शहीद चालक आरक्षी रूमुल सांवैयां जी के पुण्यतिथि पर शहीद दिवस के रूप में ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम के नेतृत्व में थाना स्तर से मनाया गया। शहीद दिवस पर फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमे विजेता एवं उपविजेता टीम को सिल्ड कप, टी -शर्ट, फुटबॉल, एवं मेडल दिया गया। मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए ओपी प्रभारी श्री राम ने कहा कि देश के लिए शहीद होना बहुत ही गर्व की बात है, वे लोग बहुत खुशनसीब होते हैं, जो देश की रक्षा में शहीद होते हैं। ऐसे महान शहीदों को हम नमन करते हैं। आगे संबोधित करते उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जीवन का आधार शिक्षा है, और शिक्षा के साथ साथ खेल कूद भी होना चाहिए, ताकि हमारा शरीर तंदुरुस्त रहे, और हम सभी मानसिक रूप से हमेशा तरोताजा रहेंगे। उन्होंने कहा कि खेल एक माध्यम है कि हम अपने मन में कंपटीशन की भावना लाते हैं और अपना शत प्रतिशत देने का प्रयास करते हैं, लेकिन हार और जीत खेल में मायने नहीं रखता है, मायने रखता है कि हमने अपने टीम के प्रति कितना योगदान दिया, कहां हमारी कमी हुई, कहां से हम बिछड़े हैं, ताकि आगे हमे उसकी तैयारी जोरदार रूप से करेंगे, क्योंकि हमें आगे बढ़ना है, इसका प्रयास हमें करते रहना चाहिए। आज की इस प्रतियोगिता के आयोजन में पुलिस पदाधिकारी के साथ जवान, ग्रामीण, मुंडा साहब सहित हजारों की संख्या में भीड़ देखी गई। आज के फाइनल प्रतियोगिता में अबीर एंड अबीर चिटीमिटी विजेता बनी, उपविजेता एफ0सी0-11 मंझारी रहा।

Related Posts