बंद बंद कमरे से सीसीएल कर्मी का सड़ा हुआ शव बरामद,शव कुर्सी में पड़ा था
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: राजधानी रांची के खलारी में एक सीसीएल कर्मी का शव घर में पड़ा मिला है। दरअसल, मामला खलाली थाना क्षेत्र के मोहननगर आवासीय कॉलोनी का है।शव कुर्सी पर बैठे हुए हालत में बरामद हुआ है।शव सड़क चुका था। संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने से मौत हो गई होगी।
बताया जा रहा है कि सीसीएल कर्मी का घर पिछले 4 दिनों से बंद था।
वहीं जब घर के अंदर से सड़ने की बदबू आई तो लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मृतक सीसीएल कर्मी का नाम संतोष साहू बताया जा रहा है। वे मोहन नगर माइंस एमक्यू 312 कॉलोनी में अकेला रह रहे थे। वहीं घर से बदबू आने की जानकारी लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जब मृतक कर्मी के घर के खिड़की-दरवाजे को तोड़ा गया तो मृतक का शव कुर्सी में पड़ा मिला।