बिस्टुपुर और गोलमुरी में दो युवकों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बिस्टुपुर और गोलमुरी में दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या
कर ली है।इन दिनों शहर में आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं। इससे लोग चिंतित है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह बी ब्लॉक निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद सरफराज ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह पुलिस ने सरफराज के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में मृतक सरफराज के भाई समीम ने पुलिस को बताया है कि सरफराज दर्जी का काम करता था और उसका दुकान साकची में है। उसके भाई के नाम से एंब्रोस नामा व्यक्ति ने दो गाड़ी और दो एसी फाइनेंस कराया था, जिसका किस्त एंब्रोस नहीं भर रहा था। वही फाइनेंस कंपनी के एजेंट मोहम्मद सरफराज को तंग कर रहे थे। जिससे वह डिप्रेशन में था। जिसके कारण उसने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं, दूसरी ओर गोलमुरी थाना क्षेत्र टोयलाडूंगरी निवासी 37 वर्षीय शिव कुमार उर्फ छोटू ने रविवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि छोटू एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। डेढ़ महीना पहले उसकी नौकरी चली गई, तब से वह घर में रह रहा था। बेरोजगारी के कारण डिप्रेशन में था। रविवार की रात जब घर के सदस्यों ने उसे भोजन के लिए बुलाने गए, तब उसका कमरा बंद मिला। कमरा खोलकर जब वे लोग अंदर गए,तब छोटू फंदे में लटका हुआ पाया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर छोटू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इन दिनों शहर में लगातार हो रहे आत्महत्या के बढ़ते मामलों से आम शहरी चिंतन है।