दरोगा ने जहर खाकर जान दी, झांसा देकर यौन शोषण का था आरोप
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: दरोगा शशांक कुमार ने चतरा जिले के हंटरगंज स्थित अपने घर पर जहर खाकर सोमवार की देर शाम आत्महत्या कर लिया। शशांक कुमार के ऊपर साल 2022 में एक लड़की से शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया था।लालपुर थाना में मामला दर्ज हुआ था। वे राजधानी राँची के लालपुर थाना में पदस्थापित थे और 2018 बैच के दरोगा थे।
लालपुर थाना में पदस्थापित रहने के दौरान दारोगा शशांक कुमार से पीड़ित युवती की बातचीत मोबाइल फोन खो जाने से संबंधित केस को लेकर शुरू हुई थी।इसके बाद वह हमेशा उसे फोन करने लगा।फिर उसने शादी का प्रलोभन देकर कई बार उसका यौन शोषण किया।जब युवती गर्भवती हो गयी,तब शशांक ने युवती से लालपुर थाना परिसर स्थित मंदिर में शादी कर ली।बाद में उसने बहाना बनाकर युवती को अपने साथ नहीं रख कर वापस हॉस्टल छोड़ दिया और दूसरी युवती से शादी कर ली।तब युवती ने दुष्कर्म के आरोप में शशांक के खिलाफ आठ दिसंबर 2022 को लालपुर थाना में केस दर्ज कराया था।