कमल भूषण हत्याकांड में हथियार मुहैया कराने वाले अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
 
                                                
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:कमल भूषण हत्याकांड के मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड छोटू कुजूर को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है अब उससे पूछताछ में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व देसी कट्टा मुहैया कराने वाले मजुर उर्फ मंजुर आलम को भी दबोच लिया है।
ज्ञात हो कि पुलिस के गिरफ्त में आए मंजुर आलम को कमल भूषण की हत्या होने की जानकारी थी। उसने हत्या के लिए लिए दो पिस्टल और एक देसी कट्टा के साथ गोली उपलब्ध कराया था।बताया जा रहा है कि अपराधी मंजुर उर्फ मंजुर आलम के द्वारा बिक्री किए गए हथियार से कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है।अब इस मामले में कुख्यात अपराधी छोटू कुजूर और मंजुर आलम दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।


 
							 
							 
							












