Crime

सड़क दुघर्टना में युवक की मौत, बुढ़ी मां का था सहारा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 18 पर झरिया मोड़ के समीप बांघराचूड़ा गांव निवासी शंभूनाथ महंती (30 वर्ष) की सड़क दुघर्टना में पर ही मौत हो गई।
वह मां बाप का एकलौता बेटा था।घर में बुढ़ी मां है।वह अपनी मां का सहारा था।

जानकारी के अनुसार शंभूनाथ महंती निजी ऑफिस में काम समाप्त करके रविवार की रात्रि 10:30 बजे अपने बाइक से घर बांघराचूड़ा जा रहे थे।उस समय झरिया मोड़ के समीप एनएच 18 पर खड़े टेलर (NL01AC 8004) के पीछे जा कर टकरा गए।इससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही बहरागोड़ा पुलिस वहां पहुंची।शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही टेलर को जब्त कर लिया है।इस घटना से मृतक के घर और गांव में मातम पसरा हुआ है।

Related Posts