Religion

18 जुलाई से 16 अगस्त तक चलने वाली राजगीर मलमास मेला अत्यधिक लोकप्रियता के साथ लाखों का भीड जुटाने वाला रहा ….. राजगीर पर्यटन स्थल भगवान बुद्ध और भगवान महावीर के प्रमुख तीर्थ स्थल के लिए प्रसिद्ध है

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:वर्ष 2023 का राजगीर मलमास मेला लोगों के बीच लोकप्रिय मेला के रुप में देखा गया । भारी संख्या में लोगों का आना दर्शनीय स्थल के रूप में राजगीर मलमास मेला का लोकप्रिय बनाया ।
राजगीर स्थित गर्म पानी का झरना रुपी कुंड स्नान के साथ साथ 33 कोटि देवी-देवताओं से आशीर्वाद ले ने वाले लोगों ने राजगीर मेला को आंदोलित कर दिया।
वर्तमान में करीब 1 लाख लोखों की भीड़ प्रतिदिन मेले में देखा गया।विभिन्न गंतव्य स्थान से एक लाख लोग निरंतर आवागमन करते रहे । मेले में विभिन्न प्रकारके सामानों की खरीदारी के लिए लगाए गए स्टॉल के साथ-साथ रोमांचकारी सर्कस, मौत का कुआं, जादूगरी लोगों के दिलों में आमिट छाप छोड़ गई। आकर्षण का केंद्र थिएटर भी नवयुवकों में चर्चा में रही।राजगीर मेला के नाम से मशहूर मलमास खास मेले की समयावधि एक महीने तक की मानी जाती है ।इस दौरान देश भर से श्रद्धालु राजगीर पहुंचते हैं और 22 कुंडों एवं 52 धाराओं में स्नान करने के पुण्य प्राप्त करते हैं । इस बार अधिकमास महीने की शुरुआत 18 जुलाई से हुई है और 16 अगस्त तक चली ।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मलमास में राजगीर में भगवान विष्णु की शालीग्राम के रूप में पूजा की जाती है। यहां पर ब्रह्मकुंड और सप्त धाराओं में स्नान का विशेष महत्व है। मलमास में कोई भी मांगलिक व शुभ कार्य का आयोजन नहीं किया जाता है। इस दौरान भगवान विष्णु का ध्यान व जप तप करने का अधिक फल मिलता है।हिंदू धर्म में मलमास को बहुत खास माना जाता है। इसे अधिक मास या पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है। यह विशेष महीना हर 3 साल में आता है।राजगीर पांच चट्टानी पहाड़ियों से घिरा है. जिसका जिक्र महाभारत और रामायण में भी है । राजगीर में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगह, राजगीर पर्यटन स्थल भगवान बुद्ध और भगवान महावीर के प्रमुख तीर्थ स्थल के लिए प्रसिद्ध है । वेणु वन कलंदकनिवापा, राजगीर हॉट स्प्रिंग्स, ग्रिडकुटा पीक और सारिपुत्र स्तूप का दौरा किया जा सकता है। बिम्बिसार जेल, विश्व शांति स्तूप, जीवका का आम का बगीचा, घोड़ा कटोरा झील और अशोक स्तूप चोटी का दौरा करते लोग देखे जा सकते है।
हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष का राजगीर मलमास मेला अत्यधिक लोकप्रियता के साथ भीड जुटाने वाला रहा ।

Related Posts