Crime

ढाई किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड:अफीम तस्करों के विरुद्ध चतरा पुलिस की कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है
। गिरफ्तार तस्कर के घर से 2 किलो 100 ग्राम गिला तैयार अफीम व 1300 ग्राम अफीम कट बरामद किया गया है।
एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना का आधार पर करीब ढाई किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार किया गया है। सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित शीला ओपी प्रभारी रामदेव वर्मा व सशस्त्र बल की टीम को यह कामयाबी मिली है। ओपी क्षेत्र के हाहे गांव से कामेश्वर गंझू नामक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर के घर से 2 किलो 100 ग्राम गिला तैयार अफीम व 1300 ग्राम अफीम कट बरामद। एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने की पुष्टि है।

Related Posts