Crime

टाटा नगर रेलवे स्टेशन के पास मोबाइल चोर पकड़ाया, लोगों ने की पिटाई, पुलिस ने कि गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास से लोगों ने मोबाइल फोन चोर को पकड़ा है। यहां उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बताया जाता है कि सिटी बस में तीन मोबाइल चोर चढ़े और लोगों के मोबाइल चोरी करने लगे। उसे दौरान यात्रियों ने मोबाइल एक चोर को पकड़ लिया। जबकि दो चोर भाग निकले। लोगों ने पकड़ाए चोर की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।मौके पर पहुंचे पीसीआर पुलिस ने मोबाइल चोर को अपने हिरासत में लेकर जीआरपी के हवाले कर दिया है। पकड़ाए चोर ने बताया कि वह लोग उड़ीसा के हैं और शहर में घूम के मोबाइल चोरी के काम को अंजाम देते हैं।

Related Posts