Crime

ट्रेनों में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, रुपए और जेवर बरामद

ट्रेनों में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, रुपए और जेवर बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में टाटानगर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने सीसीटीवी की मदद से ट्रेनों में चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरी की पहचान बागबेड़ा गाड़ाबासा निवासी 42 वर्षीय पिंटू कुमार चौरसिया के रूप में की गई है। पुलिस की छापेमारी में उसके घर से 2.88 लाख नकद, 20 ग्राम सोना, गहने तौलने वाला एक तराजू और दो मोबाइल बरामद किया है। पिंटू एक्सप्रेस ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देता था।
घटना के संबंध में जीआरपी प्रभारी गुलाम रब्बानी ने बताया कि 16 जून को बिलासपुर पटना एक्सप्रेस से एक महिला के पर्स की चोरी हो गई थी। इसके अलावा भी चोरी के कई मामले सामने आ रहे थे।उद्भेदन के लिए जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से काम शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पिंटू को संदिग्ध अवस्था में ट्रेन से एक झोला लेकर उतरते देखा गया।इसी बीच मंगलवार को पिंटू को फिर से स्टेशन में ही पाया गया जिसके बाद टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पिंटू से उसके गिरोह के अन्य सदस्यों कु जानकारी ली जा रही है।

Related Posts