गाय के हमले में हवलदार की मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के जिमा के रहने वाले झारखंड पुलिस में हवलदार वीरेंद्र मिस्त्री (57) की गाय के हमले से मौत हो गई। मंगलवार को वे अपने खेत में गाय बांध रहे थे तभी संभवत गाय के हमले से लोहा का खूंटी आंख में जा लगा, जिससे आंख में अंदर तक काफी जख्म हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल लोहरदगा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हवलदार वीरेंद्र मिस्त्री झारखंड के जामताड़ा जिले में पदस्थापित थे। वे छुट्टी में अपने घर आये थे। सदर अस्पताल लोहरदगा में शव का पोस्टमार्टम किया गया और उनके परिजनों को शव सौंप दिया।