झारखंड सरकार को शहीदों के परिवार व उसके आश्रित उत्थान व सहयोग देनी चाहिए ,मुखिया राजू शांडिल्य

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:8 सितंबर 1980 को पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा बाजार में पुलिस के जवान व ग्रामीणों के बीच झड़प के कारण गोली चली थी । जिसमें 11 आदिवासियों की जान चली गई थी। इसी दिन से गुवा बाजार में हर साल 8 सितंबर को गुवा शहीद दिवस गुवा में लोग मनाते आ रहे हैं। शहीद होने वाले आदिवासियों में रामो लागुरी गांव चुर्गी,चानदो लाफ़री गांव चुर्गी,रेन्गों सुरीन गांव कुम्बिया,बागी देवगम गांव जोजोगुटु,जीतू सुरीन गांव जोजोगुटु,चैतन्य चाम्पिया गांव बाईहातु,चूड़ी हांसदा गांव हतनाबुरु,ज़ुरा पूर्ती गांव बुंडू,गोंदा होनाहगा गांव कोलायबुरु के है। गुवा क्षेत्र स्थित गांगदा गांव के मुखिया राजू शांडिल्य ने झारखंड सरकार से शहीदों के परिवार व उसके आश्रित उत्थान व सहयोग देने की मांग की है । उन्होंने कहा कि इस बार गुवा में 8 सितंबर शहीद दिवस यादगार होगा ।
शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।