Crime

ek kilo 800 graam gaanje ke saath 4 aaropee giraphtaar

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:साहेबगंज के राजमहल थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम कमलैन बागीचा के पास वाहन जांच के दौरान एक किलो आठ सौ ग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में कालापत्थर गांव के अशोक कुमार व रूपेश कुमार तथा कसबा के ऋषिदेव कुमार व बुधवरिया के सीताराम मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नीले रंग की अपाची बाइक भी बरामद की गई है।

Related Posts