Social

कचडें के अंबार से लोग हैं परेशान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के साकची टैंक रोड़ और पेनाब रोड़ के पीछे कचड़े का अंबार लगा हुआ है। इससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां से आने जाने वाले लोगों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है। वही बारिश के मौसम को लेकर लोग डरे हुए हैं कि कहीं बीमार ना फैल जाए। करोना महामारी से लोगों ने सफाई का सबक लिया है।यह क्षेत्र जुस्को के एरिया में आता है। जुस्को कर्मचारी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं, लेकिन ठेकेदार द्वारा क्षेत्र में फैले गंदगी की अनदेखी की जाती है। आवश्यकता है गंदगी को जल्द साफ करने का।

Related Posts