Crime

मानगो से हथियार बंद पांच अपराधी गिरफ्तार,लूट की योजना बना रहे थे

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के मानगो पुलिस ने लूट की योजना बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, तीन देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली, दो खोखा, एक स्कूटी और एक बाइक बरामद किया है।गिरफ्तार अपराधियों में बागबेड़ा कॉलोनी निवासी अमन पाठक, बागबेड़ा रामनगर निवासी अंकित कुमार शर्मा उर्फ जादू, मानगो टीचर्स कॉलोनी निवासी विशाल कुमार उर्फ राहुल कुमार तिवारी उर्फ छेछे, अनुराग जयसवाल उर्फ बूढ़ा और रॉनित सिंह उर्फ रॉनी शामिल है।
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि मानगो पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीचर्स कॉलोनी मैदान में कुछ अपराधी जमा हुए है जो किसी अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे है। सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी की और आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर अमन पाठक के पास से एक देशी पिस्टल और एक लोडेड मैग्जीन, अंकित के पास से एक देशी कट्टा और एक गोली, विशाल के पास से एक देशी कट्टा और अनुराग के पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया।एसएसपी ने बताया कि पकड़ाए सभी अपराधियों का अपराधिक रिकॉर्ड रहा है। अमन पाठक ने बुधवार देर रात ही बागबेड़ा में गोली चलाई थी।बागबेड़ा पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

Related Posts