पार्वती घाट के पास से जुगसलाई के हेमंत का शव बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत पार्वती घाट के पास से जुगसलाई नया बाजार निवासी 40 वर्षीय हेमंत शर्मा शव बरामद किया गया है।वह सेल्समैन का काम करता था। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि हेमंत विगत 23 अगस्त से घर से लापता था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि वह तनाव में आकर आत्महत्या की होगी।