सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट की अनदेखी कर पुलिस ने नकली अधिवक्ता और वाहन रिकवरी एजेंट के साथ जबरन गाड़ी छीनने पहुंचे, लोगों के विरोध पर नहीं हो पाए सफल

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सीतारामडेरा पुलिस को सुप्रीम कोर्ट का भी डर नहीं। तभी पुलिस वाले सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट की अनदेखी कर नकली महिला अधिवक्ता, वाहन रिकवरी एजेंट के साथ जबरन गाड़ी छीनने बाराद्वारी शंखदीप अपार्टमेंट पहुंच गए। यहां उन्होंने रौनक शुक्ला के घर से जबरन गाड़ी छीन कर ले जाने का प्रयास किए। लेकिन अधिवक्ता संजय कुमार सिंह और स्थानीय भीड़ जमा होने के कारण गाड़ी नहीं लेजाने नहीं पाए। लेकिन जबरन गाड़ी का चाभी छीन लिया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शंखदीप अपार्टमेंट निवासी रौनक शुक्ला के एक गाड़ी बैंक से फाइनेंस कराया था।जिसका कुछ किस्त नहीं भर पाए हैं। इसके लिए बैंक कर्मचारी, रिकवरी एजेंट और पुलिस के साथ शंखदीप अपार्टमेंट पहुंचे।साथ में गाड़ी खींच कर लेजाने के लिए ट्रेन भी लेकर आए थे। यहां जबरन गाड़ी छीनने का प्रयास किया गया।इस बीच अधिवक्ता संजय कुमार सिंह और स्थानीय भीड़ जमा हो गई। उन्होंने विरोध किया और सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के संबंध में बताया कि आप बगैर कोर्ट के निर्देश के गाड़ी नहीं लेग जा सकते हैं।इस बीच अधिवक्ता भेषधारी महिला बचाव में आई। उसने अपने को अधिवक्ता बताया।इस दौरान अधिवक्ता संजय कुमार सिंह ने संदेह होने पर उस महिला से पूछाताछ करने लगे। इससे महिला घबरा गई और बताया कि वह बैंक कर्मचारी है। अधिवक्ता संजय कुमार सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी कर बैंक, रिकवरी एजेंट और पुलिस कानून विरुद्ध कार्य करने आए थे। वे उनके विरुद्ध कोर्ट में जाएंगे।