Crime

पेशी के लिए आए दो कैदियों को अपराधियों ने गोली मारकर भागे, दहशत

न्यूज़ लहर संवाददाता

बिहार : समस्तीपुर कोर्ट कैंपस में शनिवार दोपहर घात लगाए बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दो कैदियों को गोली मार दी। विचाराधीन कैदी प्रभात चौधरी और प्रभात तिवारी को न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था। इसी दौरान गोली मार दी गई।
घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी विनय तिवारी मौके पर पहुंचे और मामले के जांच में जुट गए हैं। दोनों कैदियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं गोली चलाने वाले बदमाश मौके से फरार हो गए। कोर्ट परिसर में एक पल के लिए किसी को कुछ समझ में नहीं आया कि आखिर माजरा क्या है और गोलियों की आवाज कहां से आ रही है।
फायरिंग शांत हुई तो दो कैदी जख्मी हालत में पड़े हुए थे। दिनदहाड़े कोर्ट परिसर के अंदर इस तरह की घटना से लोग सहमें हुए थे। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले। बदमाशों की संख्या तीन थी, जो हाथ में पिस्टल लिए हुए थे। घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य गेट से पैदल फरार हो गए।

Related Posts