Health

उपायुक्त ने पीसी एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की* *सभी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक का नियमित व औचक निरीक्षण करने का दिया निर्देश*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पलामू उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में पीसी एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।इस दौरान उपायुक्त ने जिले में रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड क्लिनिक की जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने पीसीपीएनडीटी टीमों को जिले में अवैध रूप से संचालित होने वाले अल्ट्रासाउंड केंद्रों की लगातार जांच करते रहने की बात कही।उन्होंने अल्ट्रासाउंड क्लिनिक में अपना जांच करवाने हेतु आनेवाली संबंधित महिला की पूरी जानकारी यथा उसका एड्रेस,फोन नंबर इत्यादि रखने की बात कही।उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अल्ट्रासाउंड क्लिनिक पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लिंग परीक्षण करने वाले अल्ट्रा साउंड केंद्रों का सीधे तौर पर लाइसेंस रद्द करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।इसके अलावे बैठक में मशीन परिवर्तन व चिकित्सा बदलने के संबंध में भी विचार-विमर्श किया गया।इसके अलावे बैठक में विभिन्न अल्ट्रासाउंड में नये मशीन का अधिष्ठापन या चिकित्सा बदलने के संबंध में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।मौके पर सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह,डॉ रवि,डॉ अर्चना तिवारी,अधिवक्ता अतुल कुमार सिंहा,डॉ अभय कुमार, स्वर्णलता,समाजसेवी गजेंद्र कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Posts