Crime

अपराध की योजना बनाते सात हथियार बंद अपराधी गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: रांची पुलिस ने हथियार बंद सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।सभी अपराधी पंडरा स्थित कारोबारी की रेकी कर रहे थे।वे किसी घटना को अंजाम देते उससे पहले ही उन को गिरफतार कर लिया गया।
इस संबंध में एसएसपी किशोर कौशल ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में संतोष राय, दीपक कुमार सिंह, रवि कुमार, अभिषेक कुमार चौधरी, अलतमस अंसारी, सूरज कुमार और सुजीत कुमार शामिल है।उन्होंने कहा कि पांच अपराधी को नवा टोली स्थित एक खाली मकान से और दो अपराधी को पंडरा स्थित कारोबारी की रेकी करते पकड़ा है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, पांच जिंदा गोली और दो बाइक जप्त किया है। छापेमारी टीम में सुखदेवनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार, एएआई शाह फैसल और एसएसपी की क्यूआरटी शामिल है।

Related Posts