Crime

हजारीबाग के चरही घाटी में तेल का टैंकर पलटा, लगी भीषण आग, ड्राइवर और खलासी झुलसे

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: हजारीबाग जिला के चरही थाना क्षेत्र में चरही घाटी के यूपी मोड़ के पास तेल का टैंकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही भीषण आग लग गई। टैंकर से तेल का रिसाव जहां-जहां हो रहा है। आग वहां-वहां फैल रही है। स्थिति यह है कि पूरे घाटी में आग फैल सकती है।
इस दुर्घटना में ड्राइवर और खलासी झुलस गए हैं।उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के बाद प्रशासन सतर्क है औऱ दोनों ओर से एनएच 33 में वाहन के परिचालन को रोक दिया गया है ताकि आग पूरी तरह ना फैले। आग इतनी भयावह है कि दमकल और प्रशासन के लोग भी उसके नजदीक नही जा पा रहे है।
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि ड्राइवर और खलासी उसी में झुलस गए। जब तक आग पर काबू नही पाया जाएगा स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाएगी। तेल का टैंकर हजारीबाग की ओर रामगढ़ की ओर जा रहा था। समाचार लिखे जाने तक आग बेकाबू करने का प्रयास जारी था।

Related Posts