Uncategorized

जवानों को बहनों ने राखी बांधी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित सुंदरनगर स्थित 106 bn आर ए एफ कैंप में आज भाई बहन के महापर्व कहे जाने वाले त्योहार रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही उत्सुकता तथा सार्थकता से किया गया।
इस अवसर पर आज के मुख्य अतिथि शैलेन्द्र कुमार द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत आशिर्वचनो से किया । उत्सव में वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी सच्चिदानंद मिश्र तथा अन्य अधिकारियों के साथ जवानों ने हिस्सा लिया । उत्सव को चार चांद लगाने के लिए दैनिक जागरण की एक टीम के साथ ब्रम्हकुमारी बहनों तथा कस्तूरबा विद्यालय की बहनों ने भाग लिया।
कस्तूरबा विद्यालय जमशेदपुर से आई हुई बहनों द्वारा देश की रक्षा में तैनात जवानों की कहानी बहुत ही मार्मिक तथा भाव विभोर कर देने जैसे किया । इसी क्रम में राजस्थानी नृत्य का बहुत ही मनमोहक तथा सुन्दर चित्रण किया गया ।
अंत में आई हुई सभी बहनों ने उपस्थित सभी वीर फौजी भाईयो के लिए ईश्वर से लम्बी और स्वस्थ उम्र प्रदान करने और इसी प्रकार बहादुरी और शूरवीरता से अपने कर्तव्य का पालन करते रहने की आशा के साथ राखी बांधा।
एक बहन ने यह कविता कही –
राखी के इस दिन पर भैया,
तुम यह भूल ना जाना।
राष्ट्र सेवा पर गये हो बीरा,
तुम अपना कर्तव्य निभाना ॥

Related Posts