Politics

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत उपायुक्त ने लाभुक को भेट किया गाड़ी की सांकेतिक चाबी

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:राज्य में बेरोजगारी कम करने को झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की शुरुआत की है। इसके तहत युवाओं को बिना गारंटी के 50,000 रूपये तक का लोन उपलब्ध कराया जा रहा है।इसी के तहत जिले के 387 बेरोजगार युवाओं को ऋण दिया गया है। इसकी स्वीकृति राज्य से मिल चुकी है।जिला स्तर से भी इन युवाओं को वाहन (बोलेरो, ट्रैक्टर, ट्रक आदि) उपलब्ध कराया जा रहा है।बता दें कि वर्ष 2021-22 में इस योजना के तहत जिला स्तर से 359 युवाओं का चयन कर निगम मुख्यालय राँची ( कल्याण विभाग) को आवेदन भेजा गया था। इन मे से 130 आवेदनों को स्वीकृति दी गई थी। इसके लिए सरकार ने विभाग को राशि भी उपलब्ध करा दी है।इस योजना के तहत उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी शशि रंजन ने आज समाहरणालय परिसर में लाभुक विनोद चौधरी को 407 पिक अप गोल्ड की चाभी सांकेतिक रूप से भेंट की।

*योजना के लाभ*

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना एक कल्याणकारी ऋण योजना है, जिसके तहत लाभार्थी 50 हजार रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर अधिकतम 25 लाख रूपये तक के ऋण का भी प्रावधान है। इस ऋण पर सरकार 40% (अधिकतम 5 लाख) का अनुदान भी देगी।
इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक कुल 300 लाभुकों के बीच ऋण दिया गया है।वित्त वर्ष 2023-24 के लिए लाभुक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।अभी तक वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 203 लाभुकों को जिला स्तरीय समिति से पास कर के राज्य को भेजा जा चुका है।

मौके पर उपायुक्त के अलावे सहायक समाहर्ता,अपर समाहर्ता, कल्याण विभाग पदाधिकारी सीओ सदर सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Related Posts