तलाब में डुबोने से गम्हरिया बेसिक स्कूल के छात्र की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार को तालाब में नहाने के दौरान गम्हरिया बेसिक स्कूल के आठवीं कक्षा का छात्र की डूबने से मौत हो गई। छात्र की पहचान बास्को नगर निवासी शुभंकर मंडल के रूप में हुई है। वह दोस्तों के साथ नहाने के लिए तालाब में गया था, जहां गहरे पानी में डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभंकर स्कूल से दोपहर लंच के ठीक पहले बाहर निकाला और अन्य दोस्तों के साथ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक तालाब में जाकर स्नान करने लगा। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। बाद में छात्र को स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकाला गया और गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।