Crime

वाहन जांच के नाम पर महिला को परेशान कर घूस लेने वाले सहायक अवर निरीक्षक को एस एस पी ने निलंबित किया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला के एसएसपी प्रभात कुमार ने यातायात सहायक अवर निरीक्षक( स. अ. नि.) पर कार्रवाई की है। ट्रैफिक चेकिंग के दौरान अस्पताल जा रही वृद्ध महिला मीरा देवी को परेशान करने और रुपये लेने के बाद छोड़ने के आरोप में एसएसपी प्रभात कुमार ने गोलमुरी यातायात थाना के स. अ. नि.(जमादार) राजकुमार यादव को निलंबित कर दिया है। राजकुमार यादव पर वरीय अधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने, अस्पताल जा रही महिला को परेशान करने और पुलिस की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है। सरजामदा की रहने वाली मीरा देवी ने जमादार राजकुमार यादव के खिलाफ लिखित शिकायत एसएसपी प्रभात कुमार से की थी।आवेदन में जमादार राजकुमार यादव पर 50 रुपये लेने का भी आरोप लगाया था। आवेदन के आधार पर एसएसपी ने जांच टीम गठित कर मामले को सही पाया।
लेकिन रुपये लेने वाली बात की पुष्टि नहीं हो पायी। जांच होने के बाद एसएसपी ने सअनि को निलंबित कर दिया।मामला 26 अगस्त की सुबह करीब 10.30 बजे की है। गौरतलब है कि मीरा देवी 26 अगस्त को पति के साथ टाटा मोटर्स अस्पताल जा रही थी। वह हेलमेट नहीं पहनी थी।जिस कारण से अन्ना चौक के पास चेकिंग के दौरान गोलमुरी टैफिक थाना के सअनि राजकुमार यादव ने उसे रोक लिया। उसने पहले गाड़ी का पेपर मांगा।मीरा देवी ने बताया कि पेपर घर में है। वह अस्पताल जाने की बात भी कही। लेकिन सअनि ने उसे जुर्माना देने के बाद ही छोड़ने की बात कही। मीरा देवी ने उनसे कहा कि उन्हें डॉक्टर से मिलना जरूरी है।इसके बाद वह रोने भी लगी। उन्होने एसएसपी के आदेश के बारे में भी कहा।लेकिन वह कोई बात नहीं सूने।इसके बाद उसने 50 रुपये सअनि राजकुमार को दिया और वहां से अस्पताल चली गयी।

Related Posts