Religion

एसडीओ के आदेश पर बागबेड़ा रोड नंबर चार दुर्गा पूजा के लाईसेंसी पवन ओझा की मिली दुर्गोत्सव का आयोजन अधिकार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बागबेड़ा के रोड नंबर चार में दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर दो गुटों के बीच पिछले एक महीने से चल रहे गतिरोध पर विराम लग गया है। धालभूम अनुमंडल दंडाधिकारी पीयूष सिन्हा के निर्देश पर बुधवार को पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन का आयोजन हुआ। दोनों गुटों के उपस्थित लोगों की मौजूदगी में शांतिपूर्वक विधिवत भूमि पूजन हुआ। गुरुवार से दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण का कार्य आरंभ होगा। इससे पूर्व मंगलवार देर शाम को एसडीओ ने दोनों गुटों के मध्य उत्पन्न विवाद समाधान के लिए वार्ता बुलाया था। एसडीओ की मौजूदगी में लाईसेंसी पवन ओझा गुट से पवन ओझा एवं अध्यक्ष अनिल सिंह तथा दूसरे खेमे से मुदिता सिंह अपने कुछ समर्थकों संग बैठक में पहुंचें थे।एसडीओ ने दोनों ही गुट के लोगों से शांतिपूर्वक पूजा आयोजन करने को कहा। वहीं कुछ दिन पूर्व दोनों ही गुटों से उपस्थित चार संयोजकों की मौजूदगी में हुए पंचायतनामा के अनुसार ही पूजा आयोजन करने को कहा।लाईसेंसी पवन ओझा को शांतिपूर्वक पूजा आयोजन के लिए पहल करने को कहा गया। वहीं एसडीओ ने साफ़ कहा की जिन्हें मिलकर पूजा आयोजन करना हो वे आपस में समन्वय बनाकर रहें। वहीं गुटबाजी और विवाद करने वालों को चेताया की शिकायत मिलने पर प्रशासन सख्ती से निबटेगी। मालूम हो की पिछले दिनों बागबेड़ा थाना में अंचल अधिकारी अमित श्रीवास्तव की मौजूदगी में पवन ओझा गुट एवं कविता परमार गुट से दो दो अनुभवी और जिम्मेदार लोगों के नाम मांगें गये थें। जिन्हें विवाद समाधान की जिम्मेवारी सौंपी गई थी।
इन्हीं चार लोगों ने आपस में बैठक करते हुए अनिल सिंह एवं मुदिता सिंह दोनों को ही अध्यक्ष मनोनीत किया था। वहीं दोनों ही अध्यक्ष को आपस में समन्वय बनाकर कमिटी विस्तार करने को कहा था। बाद में लाईसेंसी पवन ओझा और अध्यक्ष अनिल सिंह ने इस निर्णय का स्वागत किया था, लेकिन दूसरे खेमे से कविता परमार, मुदिता सिंह एवं अन्य ने एक बैठक कर के उस निर्णय का विरोध किया था और वरीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया था। इधर एसडीओ की अनुमति के बाद लाईसेंसी पवन ओझा ने भूमि पूजन आयोजित किया। बुधवार को हुए भूमि पूजन में दोनों ही अध्यक्ष अनिल सिंह एवं मुदिता सिंह अपने अपने समर्थकों संग शामिल हुए।

Related Posts