Crime

गाजियाबाद में चेंबर के अन्दर घुसकर अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी: गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र तहसील परिसर में स्थित अज्ञात अपराधियों ने अधिवक्ता मोनू चौधरी की चेंबर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बुधवार की है। हत्याकांड को अंजाम देकर अपराधी आराम से भाग निकले हैं।इस हत्या से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिहानी गेट थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी अपराधियों की तलाश में लग गए हैं।परे क्षेत्र की नाकेबंदी की गई है। अपराधियों की पहचान के लिए घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का सहारा दिया जा रहा है। वही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रेस को बताया है कि कितने की अपराधी की संख्या कीतनी थे और कहां से आए थे। मोनू चौधरी की हत्या क्यों की गई है। यह सारी जानकारी मिलने पर उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल हत्याकांड के हर पहलू की जांच कर रहे हैं।

Related Posts