राज्य सरकार ने चार सार्जेंट मेजर और दस सार्जेंट का तबादला
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: राज्य सरकार ने चार सार्जेंट मेजर और दस सार्जेंट का तबादला किया हैं। इस संबंध में बुधवार को डीआईजी कार्मिक ने अधिसूचना जारी की है।
जारी अधिसूचना के अनुसार सार्जेंट मेजर अजीत कुमार झा को झारखंड जगुआर, सार्जेंट मेजर अभिमन्यु कुमार को गुमला जिला बल, सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार को बोकारो जिला बल और सार्जेंट मेजर जोय प्रभाकर लकड़ा को बोकारो जिला में पदस्थापित किया गया है।
इसी प्रकार सार्जेंट दीपक कुमार को गुमला जिला बल, सार्जेंट विमल कुमार चंद्रवंशी को पलामू जिला बल,
सार्जेंट मेरी खलको को पलामू जिला बल, सार्जेंट पंकज कुमार भारती को गढ़वा जिला बल, सार्जेंट रविंद्र कुमार यादव को बोकारो जिला बल सार्जेंट आकाशदीप को बोकारो जिला बल, सार्जेंट दीना हांसदा को बोकारो जिला बल, सार्जेंट सुरेन मुर्मू को बोकारो जिला बल, सार्जेंट पीयूष कुमार को गिरिडीह जिला बल और सार्जेंट मुकेश कुमार को लोहरदगा जिला बल में प्रतिनियुक्ति किया गया है।